स्वतंत्रता दिवस पर भाषण

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण

प्रतिवर्ष 15 अगस्त दिन को भारतवासी स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाते हैं भारत को 15 अगस्त 1947 के दिन वह सुनहरी आजादी प्राप्त हुई थी जिसका लोगों को वर्षों से इंतजार था इस दिन भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था लोग गुलामी की जंजीरें तोडकर बहुत प्रसन्न हुए थे तब से भारत बहुत उन्नत कर चुका है भारत के लोग आज भी अपना स्वतंत्रता दिवस बहुत उत्साह से मनाते हैं प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराकर राष्ट्र को संबोधित करते हैं वह राष्ट्र को एकजुट रहने तथा अपनी स्वतंत्रता को बरकरार रखने की प्रेरणा देते हैं देश के विभिन्न भागों में इस दिन चहल पहल होती है लोग तिरंगा झंडा फहराकर एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं यह दिवस हमें अपनी महान स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों का स्मरण करा जाता है भारतवासी उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प प्रकट करते हैं स्वतंत्रता दिवस भारत के लोगों को आपसी मतभेद भुलाकर नव निर्माण की प्रेरणा देता है

To friends ye thi 15 august par ak chhoti si speech aap isko learn karke apne school college me suna sakte ho. aur agar aap is speech ko download karna chahte ho to niche di gayyi link par click karke aap isko pdf file me download bhi kar sakte ho. and thanks for reading our post.....and Happy Independence Day 

Comments

Popular posts from this blog

बिजनेस आइडिया

गूगल ड्राइव का उपयोग